फरसगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित सिन्हा के मार्गदर्शन में आज विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक

फरसगांव:–फरसगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी ललित सिन्हा के मार्गदर्शन में आज विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक रखी गई जिसमें शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन, टीचर एसोसिएशन, लिपिक वर्गीय संघ, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन , स्कूल स्वीपर संघ तथा संकुल समन्वयक संघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए, परामर्श दात्री बैठक में संघ के अध्यक्षो एवं सदस्यों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को खंड शिक्षाधिकारी के समक्ष रखा, जिसमें मुख्य रूप से सभी कर्मचारीयों का सर्विस बुक पूर्ण करना, जीपीएफ पासबुक का संधारण करना , जो जो कर्मचारियों को समयमान वेतन मिलना है उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करना , तथा ऐसे कर्मचारी जो या तो सेवानिवृत हो चुके हैं या किसी कारणवश उनकी मृत्यु हो चुकी है ऐसे कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण शीघ्रता से तैयार कर उन्हें आर्थिक लाभ दिलाना, शिक्षकों के अर्जित अवकाश को सर्विस बुक में इंद्राज करना, सभी शिक्षक साथियों एवं भृत्यों को आसानी से पे स्लिप देना , साथ ही साथ फार्म 16 भी आसानी से उपलब्ध कराना, शिक्षा विभाग के अलावा अन्य कार्य करने से शिक्षकों को मुक्त रखने की बात रखी, इसमें सबसे महत्वपूर्ण विषय था वह है, ऐसे शिक्षा कर्मी साथी जिनका संविलियन 2018 में हुआ है इन साथियों का देहांत हो चुका है, या सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्हें आज पर्यंत पेंशन नहीं दिया जा रहा है, इस दिशा में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगने के बात विभिन्न संगठन द्वारा रखी गई, बहुत सारे संगठनों ने 2012 से कट रहे एनपीएस की राशि की जानकारी भी शिक्षकों को उपलब्ध कराने की बात रखी !सारे संगठनों की समस्याओं को सुनने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ललित सिन्हा ने कहा कि मेरा यह पूरा प्रयास रहेगा की आपकी सारी समस्याओं का समाधान शीघ्र से शीघ्र हो सके , ऐसे प्रकरण जो हमारे ऑफिस से ही पूर्ण हो सकते हैं , उन्हें मैं तत्काल पूर्ण करूंगा तथा जो प्रकरण उच्च अधिकारियों का है उनके लिए शीघ्रता से कार्यवाही करने के लिए भी मैं प्रयास करूंगा यह परामर्शदात्री समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में एक बार आयोजित की जाएगी, जिसमें आपको पुराने समस्याओं का निराकरण की जानकारी दी जाएगी इस दौरान अशोक मरकाम, हंसराज सिन्हा, चैतू नेताम, महेंद्र पटेल, सुक्कू नेताम, मुजीब रहमान, महेंद्र कश्यप, अवनेश दादोरिया, खिरेंद्र नेताम, बालसिंह मरकाम, भास्कर वर्मा उपस्थित रहे

Harish Sahu

Harish Sahu

जिला संवाददाता जिला कोंडागांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *